July 11, 2025
Spread the love

चित्रकूट। जिला चित्रकूट शिक्षक सन्कुल न्याय पंचायत खोही की मासिक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देशन पर UPS खोही के सभा कक्ष में हुई। राज्य सरकार शिक्षा मे व्यापक प्रयोग करते हुए मिशन प्रेरणा के तहत लॉक डाउन काल मे बच्चो के लिये विद्यालय बन्द हो गये तब बच्चो की शिक्षण क्लास जारी रही। ARP तीरथ प्रसाद इस बैठक मे भाषा और गणित के लिये शैक्षणिक सपोर्ट हेतु कार्ययोजना पर विधिवत चर्चा की ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट महोदय के द्वारा सभी प्र.अ. अपने विद्यालयों को बेहतर उपयोगी और मिशन प्रेरणा के मिशन का प्रेरक स्कूल बनाने के लिए पुरी ताकत लगानी है। बैठक मे प्रेरणा सूची कहाँ लगानी है, कैसे प्रयोग करना है, उपस्थित सभी प्र.अ. महोदय से यह फीडबैक लिया गया। जिसमे राज नारायण शुक्ला,कंचन यादव ,विजेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने अनुभव बताये कि यदि तीनो आधारशिला ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह जिन्हे हमारे महानिदेशक सर गीता, बाईबल और कुरान का नाम देते है जिसे अच्छी तरह से पढ़ कर फॉलो करे तो शिक्षा के मूल उद्देश्य प्राप्त करने मे सरलता होगी।

बैठक मे शिवशंकर सोनी, r. k. मौर्या, अनामिका, उर्मिला देवी, मन्जू, ममता द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, पुष्पा पटेल, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सोनी, अनीता वर्मा, सुधा, रमेश प्रसाद सहित अन्य प्र.अ. उपस्थित रहे।

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *