April 29, 2024
Spread the love

चित्रकूट। भगवान कामतानाथ जी के तलहटी में आयोजित श्री राम कथा के कथा ब्यास – पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हास्य कवि पदमश्री सुनील जोगी जी, विशिष्ट अतिथि नंद गोपाल गुप्ता ” नंदी” कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, यजमान नीलेश मोहता धर्म पत्नी प्रीति मोहता, कुलपति प्रो0 योगेश चन्द्र दुबे, कुलसचिव डा.महेंद्र कुमार उपाध्याय, वित्त अधिकारी आर. पी. मिश्रा, चित्रकूट एसडीओपी अभिनव जी, विधालय की प्राचार्या सुश्री निर्मला वैष्णव ने मा.सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जगदगुरु जी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने आमंत्रित गणमान्य अतिथियों, संतो, महंतों, विद्यालय परिवार, तथा विश्वविद्यालय परिवार सभी का हार्दिक स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता जी, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आपने एशिया का एकमात्र दिब्यांग विश्वविद्यालय खोलकर देश-.भर के दिब्यांग के लिए शिक्षा की मिशाल कायम की है, आपके पास बहुत ही अलौकिक शक्ति है, आज तक आपने 216 ग्रंथों की रचना की है जो सामान्य आदमी के बस की बात नहीं है। परम पूज्य जगदगुरु जी ने बताया कि मैं आज अपने 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीराम कथा के श्रंखला मे 1289वीं रामकथा के पहले दिवस पर आप सभी बंधु- बांधव , माताओं बहनों, राघव परिवार, विश्वविद्यालय परिवार , विधालय परिवार , चित्रकूट वासियों , संस्कार चैनल के माध्यम से विश्व भर में मेरे भक्तों, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं का मैं बहुत – बहुत मंगलाशासन कर रहा हूँ। मैं भगवान कामतानाथ जी की तलहटी मे कथा विषय में “कामदगिरी भे रामप्रसादा,, अवलोकत अपहरत विशादा।। इसी विषय पर नौ दिन तक श्रीराम कथा का अवगाहन आप सभी को कराएंगे। आयोजित कार्यक्रम में देशभर के भक्तजनो, विद्यालय परिवार , विश्वविद्यालय परिवार, कामतानाथ जी के भक्तगण, प्रियांशु चतुर्वेदी(प्रधान सम्पादक भारत विमर्श) सहित क्षेत्रीय जनता ,संत जन आदि उपस्थित रहे। पंडाल कथा श्रोताओं से भरा रहा।

जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.