चित्रकूट नगर परिषद पम्प चालको के विगड़े बोल
चित्रकूट। नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत पथरा गांव वार्ड क्र०13 के राम कुशल वर्मा ने पाईप लाइन को लेकर सीएम० हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराया था उसको लेकर आज पम्प चालक सत्यवीर शुक्ला ने रामकुशल को फोन में शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने लगा और कहा कि अगर तुमने शिकायत वापस नहीं लिया तो पाईप लाइन उखाड़ कर लें जाएंगे। आखिरकार क्या सीएम० हेल्प लाइन का निराकरण धमकियां दे करकी जाती है।
जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता),भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.
