तेज धारवाले हथियार से किया हमला…
1 min read
चित्रकूट-: धर्मनगरी क्षेत्र के उ.प्र. व म.प्र. क्षेत्र के बॉर्डर पर पर स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटि तीर्थ पम्पापुर हनुमानगढ़ी में संत प्रेमदास महराज पर बदमाशो द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया व नगदी व सामग्री लूट के मामले ने पकड़ा तूल, संत समाज में आक्रोश उमड़ रहा, विगत 19 दिसंबर को संत पर हुआ था हमला, 4 से 5 बार हो चुकी है इस स्थान पर घटना, भय के चलते थाने तक मे नही दी संत ने तहरीर, स्थान छोड़ने की तैयारी में संत प्रेमदास पम्पापुर से कही और साधना के लिए जाएंगे, धार्मिक नगरी चित्रकूट के जंगली क्षेत्र के तपस्वी संत अब खुद को अशुरक्षित महशूश कर रहे, यह क्षेत्र बहिलपुरवा थाना में आता है पम्पापुर आश्रम।
भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट
