July 9, 2025

बीआरसी कर्वी में सभी ब्लॉकों के नवाचारी शिक्षको की बैठक

1 min read
Spread the love

चित्रकूट-: दिनांक 03/01/2021 को बीआरसी कर्वी मे नवाचार एक पहल इकाई चित्रकूट के सभी ब्लॉकों के नवाचारी शिक्षको की बैठक की गई| जिसमे नवाचार प्रभारी श्रीमती अनुरंजना सिंह ने सभी उपस्थित शिक्षक भाई बहनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश भर मे टीम के द्वारा किये गये जा रहे शैक्षिक नवाचारो को सबके समक्ष रखा| जिला संयोजक श्री लवलेश सिंह जी ने ऐसी रचनात्मक पहल को छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया तथा हर तरह से अपना सहयोग देने का संकल्प लिया| चित्रकूट क्षेत्र के एआरपी श्री दिलीप सिंह कहा कि शिक्षक की गोद मे सृजन एवं प्रलय दोनो पलते है, शिक्षक को जब सम्मान मिलेगा तो नि:संदेह समाज को बेहतर परिणाम मिलेंगे, इस अवसर पर उर्जावान और स्वप्रेरित शिक्षक श्री गजेन्द्र सिंह अमित सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिववंश सिंह, गीता वर्मा, धीरेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह, श्री अशोक सिंह, गया प्रसाद बौद्ध, वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, शकुन्तला जी उपस्थित रहे| अन्त मे श्री लवलेश सिंह जी ने सबका आभार व्यक्त किया|

भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *