फायर ब्रिगेड सतना द्वारा “जागरूक बने सुरक्षित रहे” अभियान अंतर्गत मॉक ड्रिल
1 min read
सतना। फायर अधिकारी आर पी सिंह परमार के निर्देशन में फायर ब्रिगेड सतना द्वारा आज दिनांक 30-12-2020 को “जागरूक बने सुरक्षित रहे” फायर अभियान अन्तर्गत कृष्ण नगर स्थित विद्यालय में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल अन्तर्गत फायर सिलिंडर, बालू बकेट का उपयोग, घरेलू सिलिंडर की दुर्घटना का नियंत्रण तथा अग्नी दुर्घटना में फंसे घायलों को बचाने के विभिन्न प्रकार पर कुल 2 घंटे मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। फायर स्टेशन इंचार्ज प्रेम दत्त शुक्ला, फायरमैन (चंदन सिंह, अमित कुमार, पारोषोतम सेन,अनूप वर्मा) फायर वाहन ऑपरेटर ( संदीप विश्वकर्मा) का विशेष योगदान रहा।
सिटी रिपोर्टर इच्छा शुक्ला की रिपोर्ट, भारत विमर्श सतना