केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कामदनाथ कि आरती की और लगाई परिक्रमा
1 min readस्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रहे नदारद, नहीं ली अपने ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री की सुध, केंद्रीय मंत्री ने परिक्रमा अकेले लगाई
खानापूर्ति के लिए मात्र दो स्थानीय भाजपाई पहुंचे, मंत्री को कामदगिरि का चित्र और श्रीफल, रामनाम पट्टिका देकर किया सम्मानित

चित्रकूट। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने चित्रकूट में रात्रि विश्राम के बाद पूर्वी मुखारविंद कामदनाथ में आरती की। पूरी मुखारविंद के मुख्य पुजारी ने केंद्रीय मंत्री को कराई आरती। कामदगिरि की परिक्रमा भी की । कामदनाथ प्रमुख द्वार राम मोहल्ला के व्यवस्थापक अधिकारी संत मदन गोपाल दास से भेंट कर लिया आशीर्वाद। चित्रकूट के आध्यात्मिक विकास को लेकर संत मदन गोपाल दास महाराज ने की चर्चा। केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में ही नहीं दिखा उत्साह। चित्रकूट के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रहे नदारद। मंत्री के परिक्रमा पूरी कर लेने के बाद खानापूर्ति करते नजर आए भाजपाई। कामदगिरि का तैल चित्र, राम नाम पट्टीका वह फूल मालाओं से किया स्वागत।
सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ) के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता),भारत विमर्श चित्रकूट