बैतूल में होगी फिल्म धाकड़ की शूटिंग
1 min read
कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म धाकड़ की शूटिंग बैतूल और सारणी के आसपास कोयला खदानों में होगी। इस जगह पर कोयला के तस्कर बड़ी तादाद में हैं। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल, मंडीदीप समेत आसपास के इलाकों में खपाया जाता है। फिल्म में कंगना इंटेलीजेंस अफसर बनकर उन तस्करों से मुकाबला करती नजर आएंगी। फिल्म में कोल माइन का अहम प्लॉट है। धाकड़ हिंदी की पहली फिल्म जो बैतूल में शूट होगी। प्रस्तावित फिल्म की तकनीकी टीम ने कोयला खदानों और आसपास के क्षेत्र का फिल्म निर्माण करने वाली टीम के द्वारा दौरा किया। फिल्म निमार्ताओं की टीम ने बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात कर फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर राकेश सिंह ने उक्त टीम को आश्वस्त किया है कि आवश्यक अनुमतियां एवं औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद फिल्म शूटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई एवं दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।