शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
1 min readचित्रकूट । शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार बारातियों और मोहल्ले वासियों के मध्य हुए विवाद के दौरान ऑटो तोड़ी गई, कई दुकानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया, घटना के दौरान शराब के नशे में बताये जा रहे थे बाराती, नयागाँव थाना में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गय। अक्षय वट के पास शादी समारोह के दौरान जमकर बवाल हुआ, लाठी, डंडे, रॉड से तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी की गई। प्रयागराज से चित्रकूट आई थी बारात, दोनों पक्षों से 3 लोग घायल। यह घटना नयागाँव थाना क्षेत्र के अक्षय वट के पास की बताई जा रही है।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट, जावेद मोहम्मद (विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट