दतिया के गोराघाट पेट्रोल पंप के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
1 min read
दतिया : गोराघाट पेट्रोल पंप के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, स्कार्पियो ने मारी बाइक में टक्कर एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल| आपको बता दें कि ग्वालियर-झांसी हाईवे एनएच-75 में गोराघाट पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज रफ्तार आती स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर| स्कार्पियो चालक मौके से हुआ फरार, बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल द्वारा मीडिया को बताया जा रहा है कि जानकारी मिलते ही गोराघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, गोराघाट पुलिस ने घायल को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया|
शानू मिश्रा की रिपोर्ट , भारत विमर्श दतिया|