March 12, 2025

चित्रकूट आचार्य आश्रम के बड़े स्वामी श्री 1008 राजगुरु जी परम पद प्राप्त हुए

1 min read
Spread the love

चित्रकूट आचार्य आश्रम के बड़े महाराज स्वामी स्वर्गीय श्री श्री 1008 राजगुरु आचार्य संकर्षण प्रपन्नाचार्य महाराज जी 19/11/2020 की रात्रि 1:05 AM को परम पद को प्राप्त हो गए जिनकी अंतिम शोभायात्रा दिनांक 19/11/2020 को आचार्य मंदिर से प्रस्थान कर नयागांव से होते हुए मतगजेन्द्रनाथ की परिक्रमा पूर्ण करते हुए बड़े हनुमान जी के पास अंतिम यात्रा समाप्त हुई, अंतिम यात्रा में चित्रकूट के अलग-अलग अखाड़ों से संत, महात्मा एवं भिन्न-भिन्न प्रान्तों से आये शिष्यगण एवं चित्रकूट से विशाल जनसमूह सम्मिलित हुए। इस शोभायात्रा में नयागांव चित्रकूट राजपरिवार के सभी सदस्य सामिल हुए एवं स्वामी राजगुरु के शिष्य युवराज स्वामी के द्वारा अंत्येष्टी कार्यक्रम किया गया। संत समाज का कहना है कि राजगुरु का जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है , राजगुरु महाराज जी का जाना, कभी राजनीति और विवादों में नहीं पडे, राजगुरु होने के बावजूद संत धर्म को निभाया। असहाय एवं गरीबों की मदद करने में हमेशा रहे आगे, स्थानीय लोगों की जरूरतों में भी हमेशा मदद की बड़े महाराज।

जावेद मोहम्मद (विशेष सवांदाता) भारत विमर्श, चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *