पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली
1 min readचित्रकूट(म.प्र.) : नयागांव थाना क्षेत्र के सती अनुसूया मंदिर स्थित धार्मिक स्थल गुप्त गोदावरी की पार्किंग में अवैध वसूली चल रही है। पार्किंग के नाम पर दीपावली में श्रद्धालुओं का दिवाला निकाल रहे पार्किंग ठेकेदार,एसडीएम के मौखिक आदेश का दे रहे हवाला, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार,10 रूपये की जगह ₹50 तक ले रहे चार पहिया वाहनों की पार्किंग शुल्क, 20 रूपये की जगह बस और बड़े वाहनों से 100-100 रूपये की अवैध वसूली चल रही । लाठी डंडे लेकर अराजक तत्व अवैध वसूली कर रहे।
जावेद मोहम्मद (विशेष सवांदाता) भारत विमर्श चित्रकूट