मारपीट में घायल पूर्व सरपंच ने तोड़ा दम, परिजनों ने लाश रख कर किया प्रदर्शन
1 min read

सतना जिला के कोलगवा थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले कैमा इलाके में पिछले दिनों हुई दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में घायल पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम अहिरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, उनकी उम्र 50 साल थी। घटना के बाद नाराज परिजनों और गांव वालों ने लाश रख कर चक्का जाम किया।
प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिटी व सीएसपी ने समझाइश और आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया गया। आपको बता दें कि मारपीट की घटना में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
ब्यूरो चीफ अहेश लारिया
सतना