19 पॉजिटिव केस के साथ अब कोरोना मरीजो की संख्या पहुँची 5707
1 min readजौनपुर /ब्यूरो :जनपद में घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम जाँच कर रही है ।इस महामारी में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह की रिपोर्ट में के मुताबित 912 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 19पॉजिटिव आए हैं,893 नेगेटिव है और 0सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है आज के 19 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 5707पाजिटिव केस हो गए हैं आज 11मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 5408मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।81मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।अब तक 199387सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 198423का रिजल्ट आ गया है।964का रिजल्ट आना शेष है।
संदीप कुमार ब्यूरो चीफ ,भारत विमर्श जौनपुर
