भाई ने की भाई भाभी की गोली मारकर हत्या
1 min read
सतना। शहर के सिटी कोतवाली इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें भाई ने ही अपने बड़े भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अब आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के धवारी मोहल्ले में कपूर बंगले के पीछे शुक्रवार की दोपहर एक घर के अंदर गोली चलने से हड़कम्प मच गया । बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने भाई यशपाल सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी ने यशपाल और उसकी पत्नी सुनीता को गोली उनके बेटे के सामने ही मार दी। वारदात के पीछे प्रथमदृष्टया जमीनी विवाद को वजह माना जा रहा है। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। मां–पिता की अपनी आंखों के सामने चाचा द्वारा हत्या किए जाने की घटना ने बेटे को बदहवास कर दिया।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना