अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश
1 min read
पैसों के लेनदेन के चलते हुई थी युवक की पीट-पीट कर हत्या
सतना। पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बीते दिनों अमरपाटन के बछरा पुलिया के नीचे युवक का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी,
जांच के दौरान पता चला कि पैसे के लेनदेन के चलते तीन लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर युवक की थी, हत्या में प्रयुक्त असलहे, लाठी डंडे व एक मोटर साइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह यादव ने प्रेसवार्ता कर हत्याकाण्ड का खुलासा किया। इस दौरान एडिशनल एसपी सुरेद्र कुमार जैन, एसडीओपी सुश्री हिमाली सोनी, सहित अन्य मौजूद रहे।
सतना ब्यूरो चीफ अहेश लारिया की रिपोर्ट