पंचायत में आने वाला सारा पैसा खा गए सचिव सरपंच- ग्रामीण
1 min read
जिला सतना की ग्राम पंचायत मझगवां भट्टा में रहने वाले आदिवासियों का जीवन बद से बदतर हैं ग्रामीणों ने बताया कि यहां के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक किसी की नही सुनते है और न ही कुछ काम करते है ,सरपंच साहब मिलते नही सचिव आते नही और रोजगार सहायक की बात ही अलग हैं। ना किसी राशन कार्ड बना है और ना ही किसी के पास आवास हैं रहने के लिए। यहां पीने के पानी तक कि कोई व्यवस्था नही हैं
2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी
गांव वालों को 2 किलोमीटर दूर से पानी ले कर आना पड़ता हैं गांव में लगे हैंड पम्प और बोर खराब है गांव वालों ने जब सरपंच और सचिव से इसकी शिकायत की, तो सरपंच ,सचिव का कहना हैं कि खुद चंदा करो और बना लो हम ठेका नही लिए है किसी का।
सरपंच सचिव के कारनामे
यहां सरपंच साहब के कारनामे भी बहुत हैं इस पंचायत में कोई भी काम नही हुआ हैं और पैसा निकल चुका हैं
वीडियों देखने के लिए click https://youtu.be/ts9gZdrtj9A
भारत विमर्श जिला सतना ब्यूरो चीफ अहेश लारिया की रिपोर्ट