महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है, लेकिन गमछा नहीं बदला है
1 min read
ग्वालियर में भाजपा सदस्यता समारोह में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि- महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है, लेकिन गमछा नहीं बदला है। कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद…। उन्होंने यह भी कहा है कि सिंधिया दिल से अभी भी कांग्रेसी हैं, भले ही वो कर्म से बाजपाई हो गए हों। दरअसल वो भाजपा के सदस्यता समारोह में पुराने गमछे में ही नजर आए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनको कांग्रेसी बोला है।