ग्वालियर में सीएम और सिंधिया का इंतजार कर रहे कैबिनेट मंत्री थक कर जमीन पर बैठे
1 min read
ग्वालियर में भाजपा का सदस्यता अभियान समारोह चल रहा है। समारोह के लिए सीएम का इंतजार कर रहे कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर थक कर जमीन पर बैठ गए। जिनका वीडियो भी वायरल हो गया है। मंत्री प्रधुम्न सिंह कार्यकर्ताओं की कुर्सियों के सामने जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। हम बता दें कि कार्यक्रम में 2 घंटे की देरी के कारण प्रधुम्न जमीन पर ही बैठ गए। गौरतलब है कि भाजपा के इस सदस्यता अभियान में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी शामिल होना है और कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर उन्हीं का 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं।