March 12, 2025

ग्वालियर में कांग्रेस के एक भी व्यक्ति ने भाजपा की सदस्यता नहीं ली: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

1 min read
Spread the love

मध्य प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यक्रमोंं के लिए कोई नियम नहीं है, गणेश उत्सव नहीं मनाने दिया जा रहा। ग्वालियर में कांग्रेस के एक भी व्यक्ति ने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। कांग्रेस के नेताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज हो रहे हैं, इसलिए हमने समिति बनाई है, भाजपा कुछ भी करे जनता हमारे साथ है। उन्होंने विधानसभा सभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव पर कहा- कांग्रेस उचित समय पर अपने पत्ते खोलेगी। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए कैंडिडेट उतारा था, इसलिए हमने उपाध्यक्ष पद नहीं दिया। जमातियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया, इन्हें माफी मांगनी चाहिए। राम मंदिर का मुद्दा कांग्रेस के पक्ष में, राजीव गांधी ने खुलवाए थे राम मंदिर के दरवाजे। कलियासोत डेम के गेट खोले गए, लेकिन इससे पहले पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए जिसके चलते निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *