चित्रकूट-सतना बाइपास पर लगा जाम
1 min read
चित्रकूट-सतना बाइपास में हनुमान धारा के पास लगा भीषण जाम। जहां खस्ताहाल सड़क के कारण 10 घंटे से कई ट्रक जाम में फंसे हुए हैं। इस जाम के चलते स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत करा दी जाती तो जाम नहीं लगता। इतना ही नहीं बल्कि रास्ता इतना खराब है कि इस मार्ग पर ट्रक सड़क के अंदर तक धंस गए हैं।