March 12, 2025

बेरोजगार युवाओं के सुसाइड पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- क्या युवा पहले सुसाइड नहीं करते थे?

1 min read
Spread the love

कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारी के चलते युवाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे राज्य में सुसाइड और बढ़ रही बेरोजगारी के मामलों को लेकर बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए बचकाने तर्क देते नजर आ रहे हैं। राज्य में भर्तियों पर लगी रोक को लेकर उन्होंने कहा कि वित्त विभाग में फाइल फंस गई तो हम क्या करें। युवा सुसाइड कर रहे हैं तो क्या करें सुसाइड तो पहले भी होते थे। इसमें नई बात क्या है। दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी भर्तियां नहीं हो रही है। एक तो कोरोना काल में लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं तो दूसरे युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते आए दिन सुसाइड कर रहे हैं। ऐसे में जब अहम पद पर बैठे राज्य के गृह मंत्री से इस बारे में पूछा जाता है तो पहले तो वे मोबाइल पर विजी होने का दिखावा करते हुए बातों को टाल मटोल करते नजर आए और बाद में सिर्फ इतना कहा कि वित्त विभाग में फाइल फंसी, मैं क्या करूं। युवाओं में सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं के सवाल पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि, पहले प्रदेश के युवा सुसाइड नहीं करते थे क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *