July 8, 2025

छठे चरण में आठ सीटों के लिए हुए 59 फीसदी मतदान

1 min read
Spread the love

पटना : रविवार को बिहार के आठ सीटों के लिए हुए मतदान 59.38 फीसद मतदान हुए। आठ लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक प. चंपारण, वाल्मीकिनगर और वैशाली में मतदाताओं का जोश अति उत्साहित करने वाला रहा। प. चंपारण में 63.90, वाल्मीकिनगर में 63.80 और वैशाली में 61.37 फीसद सर्वश्रेष्ठ मतदान दर्ज किया गया। वहीं शिवर 60.00, पू चंपारण 58.70, महाराजगंज 52.12, सिवान 57.05, गोपालगंज 59.20 प्रतिशत मतदान हुए। यह आंकड़ा 2014 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक दर्ज किये गये हैं, जबकि गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंची हुई है।

इसके अलावा कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की भी खबर आई, जिसमें पश्चिम चंपारण और शिवहर मुख्य रहा। छठे चरण के लिए इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी :- रघुवंश सिंह, वीणा देवी, कविता सिंह, हिना शहाब, रणधीर सिंह, जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *