मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में आंधी, बारिश और ठनका गिरने के आसार
1 min read
पटना : मौसम विज्ञान विभाग ने पटना सहित राज्य के 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कई जिलों में आंधी, बारिश और ठनका गिरने के आसार है. मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति में बदलाव के कारण हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ ही कुछ जगहों पर गरज से साथ मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुजफ्फपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीँ पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में भी आंधी-पानी के आसार हैं.