क्या नहीं रहा मसूद अज़हर ?
1 min read
रावलपिंडी : जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबरें आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद की मौत किडनी फेल होने की वजह मौत हो गयी है. लेकिन अभी तक किसी विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. मात्र एक समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मसूद अजहर की मौत की खबर जारी किया है.
आपको बताते चले कि इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि मसूद अजहर की किडनी फेल हो चुकी है और वह नियमित डायलिसिस पर है. शनिवार को एक शीर्ष भारतीय सुरक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि मसूद का पाकिस्तान के रावलपिंडी के एक आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मसूद अजहर इलाज पाकिस्तान सरकार की निगरानी में हो रहा था.