July 27, 2025

आईजी नैयर हसनैन खां के दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन में हाजीपुर में निशुल्क पुलिस बस सेवा शुरू

1 min read
Spread the love

हाजीपुर : तिरहुत जोन के आईजी नैयर हसनैन खां के दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन में हाजीपुर में निशुल्क पुलिस बस सेवा शुरू हुई है. शनिवार की रात करीब 10 बजे वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो व एएसपी अभियान सूर्यकांत सिंह ने हाजीपुर स्टेशन पर सजधज कर खड़ी बस को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी ने बताया कि रात के 12 बजे से सुबह 04 बजे तक यह सेवा नियमित रूप से जारी रहेगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में महिला एवं पुरुष पुलिस जवान तैनात रहेंगे। स्टेशन कैंपस से चलकर नगर के टैंपो स्टैंड, प्रमुख चौराहों तक जाकर यात्रियों को छोड़ा जाएगा. यात्री सुरक्षित घर तक पहुंचे इसके लिए रात्रि गश्ती दल, पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को पहले ही अलर्ट किया जा चुका है.

आपको बताते चले कि हाजीपुर में बढ़ते लूट पाट की घटना को देखते हुए पुलिस ने रात्रि प्रहरी में निशुल्क बस सेवा शुरू की है. हाजीपु में शाम बाद ट्रेन से उतरकर बस स्टॉप, टेंपो स्टैंड या फिर शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित अपने घर लौटने वाले रेल यात्रियों को शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन उन्हें लूटा नहीं जाता हो. रेल यात्रा के दौरान सक्रिय नशाखुरानी गिरोह, जेब कतरे से बच गए तो हमला कर छिनतई करने वाले, लुटेरे गिरोह हर दिन दर्जनों यात्रियों को जरूर निशाना बनाते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *