सुपरस्टार रजनीकांत नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव
1 min read
चेन्नई : फिल्मों से राजनीति में आये तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया है। रविवार को रजनीकांत ने कहा, वे न तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, कि उनका लक्ष्य केवल विधानसभा चुनाव है। साथ ही सुपरस्टार ने तमिलनाडु के लोगों से उस पार्टी को वोट देने को कहा जो राज्य में जल संकट का स्थायी समाधान कर सके। रजनीकांत ने यह बयान अपने फैन क्लब रजनी मक्कल मंडलम के लेटरहेड पर जारी किया। इससे पूर्व रजनीकांत के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।