January 26, 2026

17 रुपये दिए जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान: राहुल

1 min read
Spread the love

दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान निधि’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रतिनिधि 17 रुपये दिए जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की घोषणा की. जिसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी. यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed