5 दिनों तक बंद रहेंगे देशभर के बैंक, एटीएम में होगी कैश में किल्लत
1 min read
नई दिल्ली : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर को अधिकारियों की हड़ताल बुलाई है। कंफडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि, 21 दिसंबर को बैंकों के अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। हमारा उद्देश्य केंद्र सरकार का ध्यान हमारी मांगों की तरफ खींचना है। यूनियन के अनुसार वेतन बढ़ोतरी उनकी प्रमुख मांग है। दूसरी ओर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से कहा गया है कि 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल रहेगी। इसलिए 21 दिसंबर यानि शुक्रवार से अगले बुधवार (26 दिसंबर) तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच को बैंक केवल सोमवार (24 दिसंबर) को खुला रहेगा।
]आपको बताते चलें 22 दिसंबर को चौथा शनिवार, 23 दिसंबर को रविवार और 25 दिसंबर को क्रिसमस होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार बैंकों में 5 दिनों के बंद होने के कारण आपको एटीएम में कैश में किल्लत से परेशानी उठानी पड़ सकती है।