सर्व धर्म सम्भाव की भावना बिहार के इस पावन धरती की ऊपज है, ख़बरदार इसे कोई ख़राब न करे-श्याम किशोर सिंह
1 min read
पटना: राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर की ओर से आयोजित महारैली में बिहार के सभी जिलों से समर्थकों ने पहुंच कर रैली को सफल बनाया. रविवार को सुबह 11 बजे से रैली की शुरुआत हुई. जिसमे बिहार पार्टी के सभी गण्यमान लोगों को अपनी बाते रखने का मौका मिला.
पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने अपने बातों को रखते हुआ कहा कि बिहार सूफियों की धरती रही है, यहां एक दूसरे का सम्मान करने की भावना रही है. सर्व धर्म सम्भाव की भावना बिहार के इस पावन धरती की ऊपज है, ख़बरदार इसे कोई ख़राब न करे. हमारे यहां ये मान्यता है की क़ाबे में तेरा जलवा, काशी में नज़ारा है. मालिक़ तेरे बन्दों ने बस तुमकों ही पुकारा है.