March 13, 2025

प्रशांत की पैनी नज़र युवाओं पर

1 min read
Spread the love

पटना: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जनता दल(यू) के उपाध्यक्ष बनने के बाद वो पूरी तरीके से एक्शन में आ गए हैं. किशोर की नजर 2019 की लोकसभा चुनाव पर हैं जिसको देखते हुए वो पार्टी का विस्तार और मजबूत बनाने के लिए उन्होंने बिहार के 1000 से भी ज्यादा युवाओं को इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया.जबकि इस बैठक के लिए तकरीबन 250 लोग ही पहुंचे.

सभी नौजवानों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास 7, सर्कुलर रोड में बुलाया गया था जहां पर फिलहाल प्रशांत किशोर रहते हैं और पार्टी का काम देखते हैं. प्रशांत किशोर टीम में शामिल होने के लिए पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप के जरिए बिहार के युवाओं को एक फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा था.

प्रशांत किशोर ने इन उम्मीदवारों से जाना चाहा कि वह सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय है. फॉर्म में उम्मीदवारों से पूछा गया था कि फेसबुक पर उनके कितने मित्र हैं?

दिन में करीब 12 बजे 7 सर्कुलर रोड बंगले पर युवाओं का जुटान शुरू हुआ और एक-एक करके सभी उम्मीदवारों को अंदर भेजा गया. दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमिटी (IPAC) नाम की संस्था इस दौरान नीतीश कुमार के आवास पर काफी सक्रिय दिख रही थी.

इस संस्था के लोग इंटरव्यू के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की मदद कर रहे थे और उन्हें हर प्रकार की जानकारी से अवगत करा रहे थे. जो उम्मीदवार इस बैठक के लिए पहुंचे थे उनके नाम का मिलान आमंत्रित युवाओं के लिस्ट से किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी सुरक्षा जांच की जिसके बाद ही उन्हें बंगले के अंदर जाने दिया गया.

जदयू में प्रशांत नंबर दो के पोज़िशन पर है, और उन्होंने ने पार्टी को नंबर १ पर लेन का काम शुरू कर दिया है. उम्मीदवारों के हौसला अफजाई के लिए उन्होंने कहा की हो सकता है ,आप में से कोई चुनाव भी लड़ ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *