बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की 131 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए तेजस्वी और मांझी
1 min read
पटना: पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की 131 वीं जयंती समारोह धूम-धाम से मनाई गयी. अनौपचारिक तौर पर कहें तो इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ने ही किया. इसके आयोजक भी अखिलेश प्रशाद सिंह ही थे.
अगड़ी जाति से आने श्रीकृष्ण सिंह वर्ष 1946 से 1961 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे है. बिहार की राजनीति में इस आयोजन को अहम माना जा रहा है. इस आयोजन से कांग्रेस एक बार फिर से अगड़ी जाति से आने वाले वोटरों पर नजर डालने का प्रयास कर रही है. साथ ही इस आयोजन के बहाने भूमिहार के खिसके वोट पर भी कांग्रेस की नजर है.
कार्यक्रम का आयोजन कई सालों से आयोजन समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह करते आ रहे हैं. समारोह मे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. जबकि पिछली बार आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लालू प्रसाद को बुलाया था.
कार्यक्रम को लेकर सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूरे राज्य में प्रचार अभियान चलाया था और लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था.
जयंती समारोह में भाग लेने के लिए लगभग पुरे बिहार से लोग आते थे. खासकर रामपुर, मानो, सहूर, सिंगारपुर, घोसैठ, लोशघानी, पोखरामा सहित अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग निजी वाहनों व ट्रेनों से पटना आकर उन्होंने आयोजन को सफल बनाया.