January 24, 2026

राष्ट्रीय स्वयं संघ, मझगंवा खंड चित्रकूट का विशाल युवा सम्मेलन

1 min read
राष्ट्रीय स्वयं संघ, मझगंवा खंड चित्रकूट का विशाल युवा सम्मेलन
Spread the love

चित्रकूट – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को पुस्तकों में पढ़कर अथवा व्याख्यान सुनकर नहीं समझा जा सकता है, यदि संघ को समझना है तो शाखा में आकर समझ सकते हैं। वह भी नियमित रूप से। संघ शाखा, व्यक्ति निर्माण की अभिनव पद्धति है। इस आशय के विचार
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र संपर्क प्रमुख प्रवीण गुप्त ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मझगंवा खंड, चित्रकूट के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो आलोक चौबे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सतना के जिला कार्यवाह संतोष कुमार गुप्त मंचासीन थे।
युवा सम्मेलन के शामिल बतौर मुख्य वक्ता प्रवीण गुप्त ने कहा कि किसी भी सकारात्मक कार्य को करने वाले ब्यक्ति या संगठन की पहले उपेक्षा व उपहास और विरोध भी होता है। बाद में उस सकारात्मक कार्य की स्वीकार्यता होती है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ भी ऐसा ही हुआ है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 100 वर्ष पूर्व नागपुर की पहली शाखा से आज देश के गांव और नगरों में 80 हजार से अधिक शाखाओ की नियमित संचालन समाज की स्वीकार्यता से संभव हुआ है।
श्री गुप्त ने स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए कहा कि स्वामी जी कहते थे आगामी 50 वर्षो तक भारत वासी केवल भारत माता की उपासना करे, तो भारत पुनः परम वैभवशाली होगा। स्वामी जी युवाओं को आहवान करते हुए सदैव कहते थे कि उठो, जागो और रुको मत जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो । स्वामी जी के विचारों और आदर्शों को अपनाते हुए सदैव से संघ कार्य करता चला आ रहा है। न
संघ की शताब्दी वर्ष में। उन्होंने पंच परिवर्तन द्वारा समाज परिवर्तन का लक्ष्य लेकर सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व बोध और नागरिक कर्तव्य बोध को अपनाकर हम सभी राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। एक दिवसीय इस सम्मेलन के अंतर्गत मार्गदर्शक व्याख्यान सह बौद्धिक के साथ साथ शाखा में नियमित खेले जाने वाले खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवकों के बीच संघ से संबंधित विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित हुए।
इस अवसर पर युवाओं की सभी श्रेणी यथा – डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, व्यापारी, उद्यमी,किसान, अधिवक्ता, चार्टड एकाउंटेंट आदि सहित के 1800 से भी अधिक युवाओ ने सहभागिता की।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *