January 24, 2026

जौनपुर चाइनीज मंझा गला काटने पर डॉक्टर की हुई मौत

1 min read
जौनपुर चाइनीज मंझा गला काटने पर डॉक्टर की हुई मौत
Spread the love

जौनपुर – कोतवाली जौनपुर अंतर्गत चाइनीज मांझे से डॉक्टर की मौत हो गई आपको बता दे की जहां लोग आज त्यौहार मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ केराकत के डॉक्टर चाइना मंझे से गला कटकर मौत हो जाती है यह मामला पूरा जौनपुर कोतवाली लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाकर अपनी बाइक चला रहे थे और केराकत से किसी कार्य से जौनपुर आए थे और तत्पश्चात अपने घर केराकत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और में मौके पर ही अत्यधिक खून बह गया। आननफानन में एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के प्रसाद चौराहे पर हुआ। मृतक की पहचान केराकत निवासी डॉक्टर समीर हासमी (28) के रूप में हुई है। वह जौनपुर में अपना काम निपटाकर घर वापस जा रहे थे चाइनीज मांझे से लगातार दूसरी मौत से प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *