January 24, 2026

पति ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से कराई

1 min read
जौनपुर कचहरी में मानवता और त्याग की मिसाल
Spread the love

जौनपुर – जनपद जौनपुर की कचहरी परिसर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक पति ने समाज की रूढ़ियों को तोड़ते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह दृश्य कचहरी परिसर स्थित मंदिर में देखने को मिला, जहां दर्जनों अधिवक्ताओं, पति-पत्नी और प्रेमी के परिजनों की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी तन्जय प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र की पम्मी प्रजापति से हुई थी। वर्ष 2023 में दोनों के एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद पति-पत्नी महाराष्ट्र में रहने लगे। इसी दौरान पम्मी का संपर्क अपने प्रेमी राजू बैरागी से हुआ और वह उसके साथ मुंबई से गांव लौट आई।
घटना की जानकारी मिलने पर तन्जय ने पहले नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर जौनपुर पहुंचा। हालात को समझने के बाद तन्जय ने गुस्से या बदले की राह छोड़ते हुए त्याग और समझदारी का रास्ता चुना। उसने पत्नी और उसके प्रेमी को कचहरी परिसर स्थित मंदिर में ले जाकर विवाह कराया। पत्नी ने खड़े होकर जयमाल पहनाई, प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और पति तन्जय न केवल मूक दर्शक रहा, बल्कि इस फैसले का सबसे बड़ा गवाह और समर्थक भी बना।
वायरल वीडियो में सबसे भावुक पल वह रहा, जब तन्जय खुद आगे बढ़कर नवदंपती को आशीर्वाद देता नजर आया। इसके बाद कचहरी में आपसी सहमति से लिखापढ़ी कराते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया।
मीडिया से बातचीत में तन्जय प्रजापति ने कहा कि मौजूदा समय में प्रेम संबंधों को लेकर कई दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फैसला बच्चे की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया है और बच्चे की जिम्मेदारी वे स्वयं उठाएंगे।
यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तन्जय के फैसले को मानवता, त्याग और परिपक्व सोच की मिसाल बता रहे हैं।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *