January 24, 2026

सतना में 20-21 जनवरी को आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

1 min read
सतना में 20-21 जनवरी को आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला
Spread the love

सतना – लोकसभा क्षेत्र सतना के सांसद श्री गणेश सिंह की पहल पर सतना जिले में 20-21 जनवरी को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। युवाओं को योग्यता आधारित रोजगार से जोड़ने की सशक्त पहल के अनुक्रम में सतना और मैहर जिले के युवाओं को प्राथमिकता देकर उनकी योग्यता, कौशल एवं रूचि के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। सोमवार को ए.के.एस. विश्वविद्यालय शेरगंज सतना में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद श्री गणेश सिंह ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, अपर कलेक्टर विकास सिंह, मैहर जिले से एसडीएम एसपी मिश्रा, सीएसपी देवेन्द्र सिंह, प्राचार्य आईटीआई एवं रोजगार अधिकारी बीडी तिवारी, यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि सतना रोजगार पर्व 2026 के अंतर्गत 20 एवं 21 जनवरी को ए.के.एस. यूनिवर्सिटी परिसर में दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 9 प्रमुख क्षेत्रों (सेक्टर) की 50 से अधिक कम्पनियां भाग लेंगी। जिनके माध्यम से युवाओं को उनकी योग्यता और रूचि के अनुसार विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन कर रोजगार के अवसर दिये जायेंगे। सतना और मैहर जिले के युवा रोजगार के लिए उत्थान सेवा डाट ओआरजी/सतना-रोजगार-पर्व-2026 लिंक के माध्यम से 4 जनवरी से 15 जनवरी तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी 16 जनवरी से 18 जनवरी तक की जायेगी। इसके पश्चात 20 और 21 जनवरी को ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सतना में आयोजित सतना रोजगार पर्व 2026 के अंतर्गत सभी पंजीकृत युवाओं के प्रत्यक्ष साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिये जायेंगे। विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर ज्वाइनिंग लेटर दिये जायेंगे। मेले में यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत अन्य जिले या प्रांतों के युवा भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 9 प्रमुख सेक्टरों की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है। रोजगार के प्रमुख क्षेत्रों में लाजिस्टिक एवं ई कामर्स रिटेल, अपारेल सेक्टर (कपड़ा एवं परिधान उद्योग) में कपडों का निर्माण, सिलाई, डिजाइन, पैकेजिंग ब्रांडिंग तथा रिटेल बिक्री से जुड़े सभी कार्य शामिल है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोटिव हेल्थ केयर, हास्पीटेलिटी, फिन्टेच, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्मफॉरमेशन टेक्नालॉजी, सेक्यूरिटी के क्षेत्र भी शामिल है।
सांसद ने बताया कि रोजगार मेले वाली सभी कंपनियों/नियोक्ताओं के लिए अलग से पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। जिससे नौकरी तलाशने वाले युवाओं एवं नौकरी प्रदान करने वाली कंपनियों की आवश्यकताओं का बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। इच्छुक कंपनियां एवं नियोक्ता लिंक के माध्यम से पंजीयन कराकर अपने जाब रोल, आवश्यक योग्यता, सेलरी स्ट्रक्चर और वैकेन्सी की जानकारी पूर्व में साझा कर सकेगी। जिससे चयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी सुगम एवं समयबद्ध हो सके। इस आयोजन में भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा राज्य सरकार का सहयोग और पर्यवेक्षण प्राप्त हो रहा है। अधिक से अधिक युवाओं तक रोजगार मेला की जानकारी पहुंचाने सतना, मैहर जिले के सभी आईटीआई, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। युवाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक स्थान पर क्यूआर, बारकोड एवं आनलाइन पंजीकरण लिंक के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध की गई है। ताकि कोई भी पात्र युवा इस अवसर से वंचित नहीं हो।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि सतना रोजगार पर्व 2026 रोजगार मेला में सतना संसदीय क्षेत्र के 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस पूरे अभियान में उत्थान सेवा फाउण्डेशन एवं शेल्फ एजुकेशन द्वारा तकनीकी, राष्ट्रीय एवं बहु राष्ट्रीय कम्पनियों को जोडने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। हेल्प डेस्क, सम्पर्क और सहायता के लिए संसदीय कार्यालय सतना-मैहर 07672-257999, उत्थान सेवा फाउण्डेशन 7000631137, रोजगार कार्यालय सतना 9826577742, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी 7089296262 तथा संसदीय कार्यालय के ई-मेल एड्रेस पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *