January 24, 2026

शीतलहर से हो सकता है बड़ा नुकसान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

1 min read
शीतलहर से हो सकता है बड़ा नुकसान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
Spread the love

सतना – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार आगामी दिनों में ठंड की तीव्रता बढ़ने और शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसमें आम जनता से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिसबर-जनवरी के बीच शीतलहर का प्रभाव अधिक होता है। बढ़ती ठंड बुजुर्गों, बच्चों, पहले से बीमार व्यक्तियों, दिव्यांगजन, खुले स्थानों पर काम करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए विशेष रूप से जोखिमपूर्ण हो सकती है।
नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप गौतम स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में शीतलहर और तीव्र शीतलहर दोनों ही परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिनसे दीर्घकालीन बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सांस संबंधी रोगों से ग्रसित मरीजों, वृद्धजनों और पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के प्रभावित होने की आशंका अधिक रहती है। ऐसी स्थिति में हाइपोथर्मिया, निमोनिया, अस्थमा और हार्ट अटैक जैसी समस्याएँ बढ़ सकती हैं। इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर नियमित निगरानी रखने और किसी भी असामान्य लक्षण दिखाई देने पर बिना देरी के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है। अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना, गुनगुना पानी पीना, शरीर को गर्म रखने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना और गर्म कपड़ों का उपयोग करना लाभदायक है। साथ ही घरों में पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखना आवश्यक है। हृदय एवं श्वांस संबंधी रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने और बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई भी दवा न लेने की सलाह दी गई है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *