January 25, 2026

किराना की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

1 min read
किराना की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Spread the love

जौनपुर – जिले के गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित गौरा बाजार में आज पूर्वान्ह करीब 11 बजे एक किराना की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आग विनोद जायसवाल की किराना दुकान में लगी, जिसका कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दो अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलने के लगभग 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन पानी खत्म हो जाने के कारण स्थिति पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद जौनपुर से एक, आजमगढ़ के मार्टिनगंज से दो तथा लालगंज तहसील से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया घटना की सूचना पर थाना गौराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस अग्निकांड में तीन दुकानों का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। अनुमान के अनुसार करीब 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक क्षति विनोद जायसवाल को हुई, जिनकी दुकान के सामान के साथ-साथ घर-गृहस्थी का सामान, बिस्तर, चारपाई, नकदी और जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *