सतना में दवाई दुकानों की जांच-तीन दवाई दुकानें सील
सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार एसडीएम सतना राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में सोमवार को शहर की दवाई दुकानों पर टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जांच कार्यवाही में औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे, डीएचओ डॉ. नलिनी शुक्ला तथा लिपिक आशुतोष पयासी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान शहर की कई दवाई दुकानों में दवाइयों के विक्रय के दौरान पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पाई गई। जिसमें औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 तथा औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियम 1945 के नियम 65 एवं 66 (1) का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी दुकानों पर तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्यवाही की गई। इन दुकानों में रहेजा मेडिकल, प्रत्यक्ष मेडिकल एवं शीतलाज मेडिकोज सम्मिलित हैं। सभी प्रतिष्ठानों पर बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति के औषधि वितरण किया जाना प्रमाणित पाया गया, जो जन स्वास्थ्य की दृष्टि से गंभीर त्रुटि है। बताया गया कि विधिक प्रक्रिया अंतर्गत औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियम 66 (1) के प्रावधानों के तहत संबंधित औषधि विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
