चित्रकूट से प्रारंभ हुई राम यात्रा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
चित्रकूट – पूज्य संत मुरारी बापू द्वारा 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रामकथा पर चित्रकूट से अयोध्या तक राम वन गमन पथ के मार्गो पर राम यात्रा शुरू की गई है।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर संत मुरारी बापू,मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल,डी आर आई के संगठन सचिव अभय महाजन संत राम हृदय दास मदन पालीवाल की गरिमामय उपस्थिति में राम यात्रा की ट्रेन रवाना की गई।राम यात्रा में यह ट्रेन रामेश्वरम तक जाएगी इसके बाद रामयात्रा हवाई मार्ग से श्री लंका पहुंचेगी ।और इसी क्रम में वापस राम यात्रा अयोध्या आयेगी ।इसके साथ ही राम यात्रा सड़क मार्ग से अत्रि मुनि आश्रम सती अनुसुइया चित्रकूट सतना भी पहुंची ।चित्रकूट से सड़क मार्ग से होती हुई राम यात्रा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से रामेश्वरम को रवाना हुई।प्रभु श्री राम वनवास काल के दौरान जिन स्थानों पर गए थे उसी मार्ग पर राम यात्रा संचालित होगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
