आपराधिक किस्म के व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई जूता मारने की धमकी
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेढ़ी पतवनिया निवासी शारदा पटेल पिता श्याम बहादुर उम्र 38 वर्ष द्वारा वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जूता मारने की धमकी देते हुए सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट अंकित सोनी को भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई है।वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होते ही आक्रोशित नगर परिषद चित्रकूट कर्मचारियों द्वारा काम बंद करते हुए एसडीएम मझगवां IAS महिपाल सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर आरोपी शारदा पटेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।मध्य प्रदेश सीएमओ संघ द्वारा भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, और कारवाही की मांग की गई।पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम मझगवां IAS महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि संबंधित अपराधी के खिलाफ चित्रकूट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करेगा,तब उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
