दीपावली मेले में अनुपस्थित रहने पर पटवारी निलंबित
1 min read
चित्रकूट – दीपावली मेला सती अनुसुइया में अमित द्विवेदी, पटवारी तहसील मझगवाँ की ड्यूटी लगायी गई थी, लेकिन द्विवेदी, पटवारी कर्तव्य में उपस्थित नहीं हुए। पटवारी का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के प्रतिकूल है।
अमित द्विवेदी, पटवारी तहसील मझगवाँ को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के उपनियम-9 के तहत निलंबित किया जाकर, मुख्यालय तहसील कार्यालय मझगाँ नियत किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें मूलभूत नियम-53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
