जौनपुर में नाले में मिला शव
1 min read
जौनपुर – थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने पर कोहराम मच गया, घटनास्थल जेसीज चौराहे के पास कुछ दूरी पर कमला हॉस्पिटल के सामने का।मामला है वहां से आने जाने वाले राहगीरों ने देखा तो लोगों की भीड़ जमा होने लगी भीड़ जमा होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की नाले में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस घटना स्थल में पहुंची और लोगों की मदद से शव को बाहर निकला गया और कुछ दूरी 100 मीटर पर मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई पुलिस ने हत्या की आशंका जताई । शव को अपने कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं जांच में जुटी। आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में खगाला जा रहा है कि ताकि यह स्पष्ट किया जा सके की युवक वहां कैसे पहुंचा मृतक की पहचान सनी गुप्ता निवासी ओलंदगंज जौनपुर का है लेकिन परिवार वालों का कहना है कि सनी बुधवार को घर नहीं आया था सनी के फोन लगाने पर घंटी जा रही थी पर कोई उठा नहीं रहा था।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
