मात्र ₹100 के लिए दोस्त ने दोस्त की की हत्या
1 min read
।जौनपुर – यूपी के जौनपुर में, केराकत तहसील क्षेत्र स्थित पसेंवा गांव का मामला एक ऐसा सामने आया है जहां मात्र ₹100 के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी मृतक की भाभी ने बताया कि मात्र ₹100 के लिए दोस्त मुकेश और अरविंद के साथ शराब के लिए पैसा वापस मांगने लगा जिस पर दोनों में बहस शुरू हो गई थी तभी मुकेश गुस्सा होकर चला गया और वह देर रात सोमवार को वापस आया ओड गाली गलौज करने लगा अरविंद के पैर टूटा हुआ था जिससे वह घर के बाहर तख्त पर लेटे हुए मुकेश ने पास चला आया और मुकेश ने अरविंद के घुसे और लात से पीटने लगा उसे उठाकर मुंह के बल गिरा दिया फिर सर पर पैर रखकर मुक्के और मारने लगा अरविंद चिल्लाकर घर वालों को आवाज दी आवाज सुनकर भतीजी और उसकी भाभी ने दौड़कर आई देखा कि मुकेश ने अरविंद को सर पर बुरी तरह से लगातार मार रहा था और लोगों को शोर शराबा सुनकर एक साथ लोगों को देखकर मुकेश ने लोगों को बीच धक्का देकर भाग निकला और फिर अरविंद को लोगों ने उसे नजदीकी डॉक्टर के पास लेकर गए डॉक्टर ने उसकी स्थिति देखकर जिला अस्पताल में ले जाने को कहा लेकिन रास्ते में ही अरविंद की मौत हो गई सिओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि पसेंवा गांव में एक अरविंद नाम का युवक की मारपीट में मौत हो गई परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
