ग्रामीणों में ड्रोन की दहशत
1 min read
जौनपुर – ग्रामीणों में लगातार रात के अंधेरे में ड्रोन कैमरों को लेकर ग्रामीणों दहशत का माहौल है बताया जाता है कि ड्रोन कैमरा से चोर लोगों के घरों पर निगरानी करते है और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं इसी बीच जौनपुर के एसपी डॉ. कौस्तंभ ने कहा है कि सभी थाना प्रभारियों के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी ड्रोन की जांच एवं शपथ पत्र लिए गए हैं और सूची बनाई गई है साथ ही कुछ ऐसे ड्रोन थे जिनको सीज किए गए हैं साथ ही यह भी कहा है कि अगर कोई ड्रोन दिखता है सूचना मिलने पर 5 मिनट में हमारी टीम वहां पहुंच जाएगी।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
