December 13, 2025

नवरात्र में बिजली कटौती से दुर्गा पंडालों में अंधेरा, श्रद्धालुओं में नाराजगी

1 min read

सिकरारा – शहर और आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के दौरान जहां श्रद्धालु दुर्गा पूजा में आस्था और भक्ति भाव से हिस्सा ले रहे हैं, वहीं बिजली विभाग की अनियमित कटौती ने माहौल को प्रभावित किया है। सिकरारा उपकेंद्र के फतेहगंज फीडर की लाइट रोज़ाना तय समय से पहले ही कट जाती है, जिससे छोटे–छोटे दुर्गा पंडालों में अंधेरा फैल जाता है।
क्षेत्र के गुदरीगंज से लेकर लालाबाजार व अन्य इलाकों में लगे पंडालों में शाम 6 बजे से आरती के समय तक ही नहीं बल्कि पूजा के दौरान भी बिजली की समस्या बनी रही। श्रद्धालु इस समस्या से परेशान हैं और उन्होंने बिजली विभाग से तुरंत समाधान की मांग की है।
स्थानीय पंडाल आयोजकों का कहना है कि पूजा के दौरान लाइट कटने से आरती और भजन–कीर्तन प्रभावित होते हैं, साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षा का भी खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालु निर्बाध पूजा कर सकें तो वहीं सिकरारा उपकेंद्र के फतेहगंज फीडर की लाइट कटने की समस्या पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मुलायम यादव ने बताया कि पंडालों में और आसपास के क्षेत्रों में लाइट बार-बार ट्रिप होने की वजह ओवरलोडिंग है। उन्होंने कहा, “त्योहार के दौरान पंडालों और घरों में अचानक विद्युत खपत बढ़ जाती है, जिसके कारण फीडर में ओवरलोडिंग होती है और लाइट ट्रिप कर जाती है। हम कोशिश कर रहे हैं कि इस दौरान अधिकतम लोड सहन कर सके, ताकि समस्या कम से कम हो।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *