जौनपुर में जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
1 min read
जौनपुर – खेतासराय थाना अंतर्गत नोनरी भुडकुडहा गांव में बहादुर उम्र 50 वर्ष किसान अपनी फसल को देखने के लिए गए तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए हैं तारताराहाट की आवाज सुनते ही सुनते ही अगल-बगल में घबराहट सी हो गई और लोग बहादुर के पास गए तो परिवार वालों को सूचना दी परिवार वालों के द्वारा तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पूरे गांव में मातम सा बिखर गया और वहीं दूसरी तरफ दो मासूम बच्चे भी आकाशी बिजली के चपेट में आजाने से जान चली गई सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर गौर गांव दो मासूम बच्चों की आपस में ही खेलते खेलते बारिश होने लगी बारिश के कारण दोनों बच्चे शीशम के पेड़ की नीचे आ गए तभी इस समय आकाशी बिजली के चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि किशन वनवासी उम्र14 वर्ष और अतुल वनवासी उम्र 12 वर्ष दोनों बच्चों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया आप सभी से हमेशा भारत विमर्श न्यूज़ की तरफ से हाथ जोड़कर निवेदन किया जाता है कि आप लोग बारिश में हमेशा अपने घर पर रहे या कहीं सही स्थान पर सुरक्षित रहें।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट मध्य
