चित्रकूट में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार ने जेसीबी पकड़ी
1 min read
चित्रकूट- तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह भदौरिया ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार की रात्रि को प्रताप की भौटी (अंगद पर्वत ) पर अवैध उत्खनन की सूचना पर तहसीलदार ने मौके पर दबिश दी।
जांच के दौरान दो जेसीबी मशीन जिनका नंबर UP- 96T-9259 सोनू पटेल एवं UP – 96T – 8669 मोती यादव की मशीनों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना चित्रकूट में खड़ा कराया।
तहसीलदार का कहना है कि कहना है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने पकड़ी गई मशीनो पर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
