मुख्य मंत्री डा मोहन यादव ने किया बहुती प्रपात का अवलोकन
1 min read
रीवा – मऊगंज ।मुख्य मंत्री डा मोहन यादव ने मऊगंज जिले के पहले प्रवास पर नई गड़ी जनपद पंचायत के बहुती ग्रामपंचायत पहुंचने पर बहुती प्रपात का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने वाटरफॉल के नजदीक जाकर व्यू प्वाइंट से जलप्रपात की गिरती हुई दूधिया जल धारा और वहा बनने वाले इंद्रधनुष की आभा का अवलोकन किया।इस मौके पर कलेक्टर संजय जैन ने बताया कि बहुती प्रपात के अप स्ट्रीम में स्टॉप डैम का निर्माण प्रस्तावित है।स्टॉप डैम में जल का संचय रहने से वाटर फॉल की जल धारा का बारहों महीने अविरल प्रवाह बना रहेगा ।मुख्यमंत्री ने बहुती प्रपात के समीप कार्यक्रम स्थल पर गौपूजा भी की ।इस दौरान जंगल में विचरण करने वाली गौमाताओ को अपनी एक आवाज में अपने पास बुलाने की कला रखने वाले रकरी गांव के गौसेवक सौखीलाल यादव ने भी मुख्यमंत्री डा यादव से भेट की ।कलेक्टर मऊगंज संजय जैन ने बताया कि बहुती जल प्रपात को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवम जन सुविधाओ के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए लागत की कार्ययोजना प्रस्तावित की गई है।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदीओ द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किए।


भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
