December 5, 2025

सतना में दिनदहाड़े चली व्यापारी के घर में गोली,नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

1 min read
Spread the love

सतना – शहर की पॉश पोस्ट कॉलोनी चाणक्यपुरी में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यापारी के घर में घुसकर 5 नकाबपोश बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज़ से इलाके में हड़कंप मच गया और पूरा परिवार दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसते ही चार राउंड फायर किए। दो बुलेट घर के अंदर और एक बाहर से बरामद हुई, जबकि एक गोली दीवार छेदकर अंदर तक जा पहुंची। मौके पर कोलगवा थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को बुलेट काटेज भी मौके से मिले हैं।परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला पूर्व में हुए गुप्ता पैलेस जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिजनों ने पूर्व में थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

फिलहाल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।
शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *